गर्मी ने दिखाएं अपने तेवर सूखने लगे ट्यूबवेल हेड पंप कुए व बावड़ीकंठाल नदी में कुंडलिया बांध से पानी छोडा जाए |. As the heat showed its wrath, water started to dry up from the tube well head pump well and the Kundaliya Dam in the stepwell Kanthal river.

 गर्मी ने दिखाएं अपने तेवर सूखने लगे ट्यूबवेल हेड पंप कुए व बावड़ीकंठाल नदी में कुंडलिया बांध से पानी छोडा जाए |

दबंग देश /मनोज कुमार माली

सुसनेर। गर्मी के मौसम ने अपनी दस्तक दे दी है इस समय गर्मी अधिक गिरने से धीरे-धीरे नगर के हेड पंप ट्यूबवेल हुए आदि का पानी काम होता जा रहा है सुसनेर नगर की कंठल नदी पूरी तरह सूख चुकी है

सुसनेर। गर्मी के मौसम ने अपनी दस्तक दे दी है इस समय गर्मी अधिक गिरने से धीरे-धीरे नगर के हेड पंप ट्यूबवेल हुए आदि का पानी काम होता जा रहा है सुसनेर नगर की कंठल नदी पूरी तरह सूख चुकी है

 नगर में पेयजल  सप्लाई हेतु नगर से 12 किलोमीटर दूर कीट खेड़ी बांध से जल योजना की तहत पानी आ रहा है वहीं दूसरी और सुसनेर से 20 किलोमीटर दूर कुंडालिया बांध से नहर निकाल कर गांव-गांव में पानी की सप्लाई की जा रही है

सुसनेर। गर्मी के मौसम ने अपनी दस्तक दे दी है इस समय गर्मी अधिक गिरने से धीरे-धीरे नगर के हेड पंप ट्यूबवेल हुए आदि का पानी काम होता जा रहा है सुसनेर नगर की कंठल नदी पूरी तरह सूख चुकी है

नगर की एकमात्र कंठल नदी में कुंडलिया डैम का पानी एक पनिया स्पॉट डेम के यहां जो डेम का निकासी हेतु एक पानी का बारा छोड़ रखा है अगर नदी में बांध का पानी अभी छोड़ दिया जाये तो नदी में पानी के आने से नगर के कई हेड पंप ट्यूबवेल में पानी बड़ सकता है प्रशासन को चाहिए कि इस और ध्यान दिया जावे

 ताकि आने वाले समय में नगर की जनता को पीने के पानी से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगानगर के गण मान्य नागरिक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिले के उच्च अधिकारी का ध्यान इस और दिलाया।चित्र,

Post a Comment

0 Comments