Top News

महाशिवरात्रि पर 4 चीजों का दान बनाएगा मालामाल Donating 4 things on Mahashivratri will make you rich

महाशिवरात्रि पर 4 चीजों का दान बनाएगा मालामाल

8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था


8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था

 और इस दिन भगवान शंकर शिवलिंग में अवतरित हुए थे. महाशिवरात्रि के दिन किए जाने वाले कुछ उपाय आपके जीवन में चमत्कारिक बदलाव ला सकते हैं. फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को पड़ने वाली महाशिवरात्रि पर आप किन चीजों का दान कर सकते हैं? आइए जानते हैं

1. घी का दानमहाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को घी का लेप लगाने से वह प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा अगर आप इस दिन घी का दान करते हैं तो आपके ऊपर आया संकट टल सकता है. साथ ही अगर आपके घर में किसी तरह की परेशानी है या नकारात्मक ऊर्जा है तो वह भी दूर हो सकती है

2. दूध का दानमहाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का दूध से अभिषेक करना बेहद शुभ माना गया है. जो व्यक्ति महाशिवरात्रि के दिन दूध का दान करता है, उसकी कुंडली में कमजोर चंद्र मजबूत होता है और उस व्यक्ति को मानसिक शांति प्राप्त होती है.

3. काले तिल का दानमहाशिवरात्रि के दिन आपको काले तिल का दान जरूर करना चाहिए. काले तिल के दान से पितृ प्रसन्न होते हैं और कुंडली में बना पितृ दोष भी दूर होता है. इस दिन काले तिल का दान करने से आपके रुके हुए काम पूरे होने लगते हैं.

4. वस्त्रों का दानमहाशिवरात्रि के दिन जरूरतमंद व्यक्ति को वस्त्रों का दान करने से आपके जीवन में आ रही आर्थिक तंगी दूर होती है, घर में धन आगमन बढ़ता है, कर्ज से छुटकारा मिलता है और भगवान शिव का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post