पर्युषण के दौरान जैन मंदिर में बह रही धर्म की बयार Wind of religion blowing in Jain temple during Paryushan

 पर्युषण के दौरान जैन मंदिर में बह रही धर्म की बयार 

बड़वानी(निप्र) दिगम्बर जैन मंदिर बड़वानी में पर्युषण के दौरान धर्म की धूम है ,आज प्रातः भगवान को पाण्डुकशीला पर विराजमान करने का सौभाग्य जिनेन्द्र कुमार दोशी ,भगवान के प्रथम अभिषेक राजेश कुमार गोधा परिवार, शांतिधारा महावीर कुमार जैन परिवार, निर्वाण लाडू रमेश चंद जी गोधा परिवार और भगवान की आरती करने का सौभाग्य ऋषभ काला के परिवार को प्राप्त किया । 

बड़वानी(निप्र) दिगम्बर जैन मंदिर बड़वानी में पर्युषण के दौरान धर्म की धूम है ,आज प्रातः भगवान को पाण्डुकशीला पर विराजमान करने का सौभाग्य जिनेन्द्र कुमार दोशी ,भगवान के प्रथम अभिषेक राजेश कुमार गोधा परिवार, शांतिधारा महावीर कुमार जैन परिवार, निर्वाण लाडू रमेश चंद जी गोधा परिवार और भगवान की आरती करने का सौभाग्य ऋषभ काला के परिवार को प्राप्त किया ।


   उसके बाद नित्य नियम की पूजन की गई ,जिसमे नव देवता, पंच मेरु, दस लक्षण धर्म, सोलह कारण जी की पूजन की गई एवम भगवान पुष्पदंतनाथ का निर्वाण कल्याणक मना कर निर्वाण लाडू धूम धाम से भक्ति पूर्वक चढ़ाया गया।

मध्य प्रदेश की प्रमुख ख़बर के लिए यहां क्लिक करे 

Post a Comment

0 Comments