भगवान महावीर जन्म वाचन समारोह उल्लासपूर्ण सम्पन्न Lord Mahavir Janma Reading Ceremony Completed With Glee

 भगवान महावीर जन्म वाचन समारोह उल्लासपूर्ण सम्पन्न Lord Mahavir Janma Reading Ceremony Completed With Glee

इंदौर/पयुर्षण तप और त्याग का पर्व है। इस दौरान आत्मा की अज्ञानता दूर करना यही सच्चा धर्म है। पयुर्षण पर्व के दौरान आठ कर्मों का दहन करना तथा जीवमात्र के प्रति दया रखना यही सभी का परम कर्तव्य है। दान देकर भूल जाओ लेकिन पापो को याद रखो।यह बात श्री प्रकाश मुनि ने अपने उदबोधन में कही।

इंदौर/पयुर्षण तप और त्याग का पर्व है। इस दौरान आत्मा की अज्ञानता दूर करना यही सच्चा धर्म है। पयुर्षण पर्व के दौरान आठ कर्मों का दहन करना तथा जीवमात्र के प्रति दया रखना यही सभी का परम कर्तव्य है। दान देकर भूल जाओ लेकिन पापो को याद रखो।यह बात श्री प्रकाश मुनि ने अपने उदबोधन में कही।


पर्युषण महापर्व के तहत आज भगवान महावीर का जन्मवाचन समारोह हजारों की संख्या में उपस्थित श्रावक श्राविकाओं के बीच श्री वर्धमान श्वेतांबर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ट्रस्ट महावीर भवन इमली बाजार में पूज्य प्रवर्तक श्री प्रकश मुनीजी महाराज एवम महासती श्री रमणिक कंवर जी रंजन के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर अचिंत्य चिंतामणि कल्पसूत्र शास्त्र में उल्लेखित महावीर जन्म के वृत्तांत का वाचन गुरुदेव ने  अपने मुखारविंद से किया। कल्पसूत्र में उल्लेखित भगवान महावीर के जन्म-प्रसंग का सम्पूर्ण वाचन सुनाया गया।

 माता त्रिशला ने भगवान के जन्म के पूर्व जो 14 महास्वप्न देखे थे जिनका विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

 जन्मोत्सव के दौरान केसर छांटी गई एवम प्रभावना  वितरित की गई। 

समारोह में स्वागत भाषण संघ के महामंत्री श्री रमेश भंडारी ने दिया।मुख्य लाभार्थी सर्व श्री नेमनाथ जैन,अचल चौधरी, डा राजीव चौधरी, अजय जैन, सुशील गोखरू,वीरेंद्र धाकड़,रवि बाफना,दीपक भटेवरा का संघ द्वारा सम्मान किया।

समारोह में मूक पक्षियों के लिए दान द्वारा धनराशि एकत्रित की गई जिसके लिए लगभग 5 लाख रुपए की राशि एकत्रित हुए।

श्री स्थानकवासी जैन युवक संघ द्वारा व्यवस्था का निष्पादन किया।श्रीमति रेखा रिंकी जैन सहित नवकार महिला परिषद,आदर्श ज्योति बहु मण्डल ने भजन प्रस्तुत किए। 

कार्यक्रम में चन्दन मल चोरड़िया,किशोर पोरवाल, हनुमानप्रसाद जैन,बाबूलाल जैन,अशोक भटेवरा,राजेंद्र महाजन,हंसकुमार जैन,प्रकाश जैन भटेवरा,अशोक मांडलिक, सतीश तांतेड़, एडवोकेट दिलीप सिसोदिया,सुविधि जवेरी, टी सी जैन,सुमति छजलानी,गजेन्द्र बोड़ाना,रितेश कटकानी,स्वप्निल संचेती,राजेश सुराना,पुनीत आंचलिया,पंकज जैन,महेश पोरवाल,धरमचंद जैन पोरवाल, छगन जैन,अशोक जैन,

समारोह का संचालन जिनेश्वर जैन ने तथा आभार श्री प्रकाश भटेवरा ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments