विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हुसैन टेकरी पर चेहल्लुम सात सितंबर से सोलाह सितंबर तक आयोजित होगा।Chehallum will be held from 7th September to Solah September at the world famous religious place Hussain Tekri.

 विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हुसैन टेकरी पर चेहल्लुम सात सितंबर से सोलाह सितंबर तक आयोजित होगा।

मुख्य कार्यक्रम चूल का आयोजन 16 सितंबर को होगा।नाहरू मोहम्मद दबंग देश।

 जावरा- कोरोना के कारण दो वर्ष से स्थगित चेहल्लुम  का मुख्य कार्यक्रम सोलाह सितंबर को होगा।   विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हुसैन टेकरी पर  मोहर्रम पर्व के चालीस दिन बाद आयोजित होने वाला चेहल्लुम  इस वर्ष सात सितंबर से  सोलाह सितंबर तक होगा ।  वर्ष में एक बार होने वाला मुख्य चूल का कार्यक्रम  16 सितंबर को होगा।   इसकी तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं । कोरोना काल के बाद हो रहे इस आयोजन में इस बार दो गुना ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद हैं । इसको  ध्यान में रखकर इस वर्ष हुसैन टेकरी वक्फ कमेटी द्वारा 4 चूल जलाने की व्यवस्था का निर्णय लिया हैं । हुसैन टेकरी मैदान में इसका काम शुरू कर दिया हैं । 

16 सितंबर को होगा।नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा।  कोरोना के कारण दो वर्ष से स्थगित चेहल्लुम  का मुख्य कार्यक्रम सोलाह सितंबर को होगा।   विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हुसैन टेकरी पर  मोहर्रम पर्व के चालीस दिन बाद आयोजित होने वाला चेहल्लुम  इस वर्ष सात सितंबर से  सोलाह सितंबर तक होगा ।  वर्ष में एक बार होने वाला मुख्य चूल का कार्यक्रम  16 सितंबर को होगा।   इसकी तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं । कोरोना काल के बाद हो रहे इस आयोजन में इस बार दो गुना ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद हैं । इसको  ध्यान में रखकर इस वर्ष हुसैन टेकरी वक्फ कमेटी द्वारा 4 चूल जलाने की व्यवस्था का निर्णय लिया हैं । हुसैन टेकरी मैदान में इसका काम शुरू कर दिया हैं ।

जिले के एसपी अभिषेक तिवारी ,सीएसपी अभिषेक आनंद के साथ व्यवस्थाओं का अवलोकन करने पहुंचे  हुसैन टेकरी पहुंचे।पिछले सालों में कोरोना के चलते हुसैन टेकरी पर चूल का आयोजन नहीं हुआ और यहां तक की उस अवधी में टेकरी परिसर में किसी भी जायरीन को नहीं आने दिया । अब कोरोना की बंदिशे खत्म होने से ढाई लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद हैं । वक्फ कमेटी के मुखिया रऊफ कुरैशी व  वाले खान और रफीक खान ने बताया कि इस बार लाखों लोगों के आगमन को ध्यान में रख उसी अनुसार सुविधाएं जुटा रहे , 4 चूल के साथ जायरीनों के ठहरने से लेकर पीने के पानी तक की हर व्यवस्था कर रहे । सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।   भरसक कोशिश की जाएगी की श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो । एसपी श्री आनंद ने बताया कमेटी बेहतर व्यवस्था कर रही हैं । सुरक्षा में कोई चूक न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।     उल्लेखनीय है कि  धार्मिक स्थल पर  मुख्य कार्यक्रम चूल चलना होता है। यानी जलते अंगारों पर नंगे पैर चलना । माना जाता है कि यहां चूल पर चलने से मांगी हुई मुराद पूरी होती है । साथ ही कोई भी मानसिक रोग चूल  पर चलने से दूर हो जाता है । इसीके चलते  दूर - दूर से यहां मानसिक रोगियों को  इलाज के लिए लाया जाता है । हुसैन टेकरी पर चेहल्लूम के मौके पर देश से ही नहीं बल्कि अन्य देशों के नागरिक भी आते है।

Post a Comment

0 Comments