Top News

घट्टिया में विहीप बजरंग दल ने निकाला शौर्य संचलन।VHP Bajrang Dal took out gallantry movement in Ghatiya.

 घट्टिया में विहीप बजरंग दल ने निकाला शौर्य संचलन। 

जय श्री राम के नारे लगाते हुवें भगवा ध्वज लेकर निकले कार्यकर्ता ।

बिछड़ौद से संचलन में रैली निकालते  हुवें कार्यकर्ता पहुचे.

सुनील कवलेचा दबंग देश ।

मंगलवार को विहिप बजरंग दल का शौर्य संचलन घट्टिया प्रतापनगर मैं कार्यकर्ताओ ने निकाला गया संचलन में शामिल होने के लिए बिछड़ौद से भी बडी संख्या में कार्यकर्ता रैली निकालते हुवें घट्टिया पहुंचे। वहा पर कार्यक्रम की शुरुआत संत रामस्वरूप ब्रह्माचारी महाराज द्वारा राम दरबार में दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम में ब्रह्मचारी महाराज के उद्बोधन के पश्चात प्रतापनगर में कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन निकाला गया जो घट्टिया में प्रमुख मार्गो से निकाला गया . 


 जिसमें कार्यकर्ता अपने हाथों में भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे जिसका ग्रामीणों व धार्मिक व सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह पंवार, जिला मंत्री ओम पाठक ,जिला संयोजक प्रीतम बैरागी, जिला सा मंत्री मनोहर आंजना, प्रखंड के अध्यक्ष  मेहरबान चावड़ा ,संयोजक लाला पटेल के साथ ही बडी संख्या में विहीप बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजुद रहें। 

कार्यक्रम का संचालन प्रखंड मंत्री राकेश कुमावत कुमार्डी व आभार कमलेश गहलोत प्रताप नगर ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post