दस्तक अभियान के अन्तर्गत निरन्तर की जा रही है बच्चों की जांच एवं प्रदान की जा रही है स्वास्थ्य सेवायें Under the Dastak Abhiyan, children are being continuously examined and health services are being provided
सुनील चंद्रवंशी दबंग देश
एसआरएस 2021-22 के अनुसार, भारत में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु का 6.8 प्रतिशत कारण डायरिया है। यह आंकड़ा इस बात का स्पष्ट संकेत है कि डायरिया एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बना हुआ है। विषय की गंभीरता को देखते हुए अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान साक्ष्य आधारित गतिविधियों पर केन्द्रित है जिसका प्रभाव प्रदेश में बाल मृत्यु दर में कमी के रूप में परिलक्षित हुआ है। अभियान में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत शासन के निर्देशों को भी समाहित किया गया है। इस दौरान इन बच्चों में गंभीर कुपोषण, अनीमिया, निमोनियां, निर्जलीकरण, संक्रमण, की पहचान त्वरित उपचार एवं आवश्यकतानुसार रेफरल के साथ-साथ उन्हें विटामिन ए घोल पिलाना, ओ.आर.एस, पैकेट, जिंक टेबलेट का वितरण सेवा अदायगी की जायेगी।
0 Comments