गोपाल कौशल मालव शिक्षा अलंकरण 2024 से सम्मानित Gopal Kaushal Malav honored with Education Decoration 2024

गोपाल कौशल मालव शिक्षा अलंकरण 2024 से सम्मानित Gopal Kaushal Malav honored with Education Decoration 2024

 सम्मान आपके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य लिए एक साधुवाद है,जो आपको ओर बेहतर करने की प्रेरणा देता है - श्रीमती महाजन

दबंग देश

नागदा (धार) शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, जनभागीदारी,डीजिटल शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने पर शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय नयापुरा माकनी के प्राथमिक नवाचारी शिक्षक गोपाल कौशल को शनिवार को शिक्षक कल्याण सदन समिति इंदौर द्वारा आयोजित गरिमामय सम्मान समारोह में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष माननीय श्रीमती सुमित्रा महाजन,समिति अध्यक्ष भानु कुमार जैन, सचिव श्रीमती अर्पणा व्यास, हंसराज जैन, पूर्व अध्यक्ष रवि गंगवाल ने पुष्प गुच्छ,शाॅल-श्रीफल, अभिनंदन पत्र व पॉंच हजार की सम्मान निधि भेंट कर "



 मालव शिक्षा अलंकरण 2024 " से सम्मानित किया। शिक्षक कौशल के कार्यो का विस्तृत परिचय पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी धार जयंत जोशी ने किया। अतिथि परिचय श्रीमती सरयू वाघमारे ने दिया 

 *इस अवसर पर श्रीमती महाजन ने कहा कि - " शिक्षा मानव समाज की आधार शिला है। विश्व में शांति की स्थापना के लिए शिक्षा अतिआवश्यक है और इस नाते शिक्षक का दर्जा हमेशा से सर्वश्रेष्ठ रहा है और हमेशा रहेगा। उन्होंने सम्मान अपने कार्य क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय विशिष्ट कार्यो के लिए साधुवाद है जो भविष्य में ओर बेहतर कार्य करने के लिए ऊर्जावान बनाता है।* 

शिक्षक कल्याण समिति इंदौर द्वारा प्रतिवर्ष उत्कृष्ट कार्य वाले चार शिक्षको का धरातलीय परीक्षण कर चयन कर स्थापित सम्मानों से सम्मानित किया जाता है।

श्री कौशल को मिले इस सम्मान पर जेडी इंदौर संभाग श्रीमती अनीता चौहान,डीईओ धार केशव वर्मा, डाइट प्राचार्य मनोज शुक्ला, बीआरसी डीएन गुजराती, संकुल प्राचार्य कनक तिवारी, सीएम राइज स्कूल नागदा प्राचार्य धर्मेंद्र जाट,सुभाष यादव कागदीपुरा, श्रीमती शर्मीला रावल,महेंद्र सिंह निंगवाल, डही बीआरसी मनोज दुबे,जनशिक्षक वासुदेव सोलंकी, कालूराम भूरिया, ललित पारिख, महेंद्र राठौर इंदौर व इष्टमित्रों,शिक्षक साथियों ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments