लंबे अंतराल के बाद बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले The farmers are happy as it rained after a long time
फसल के लिए अमृत के रूप में बरसा पानी
मुकेश मालवीया दबंग देश
हरसूद/क्षेत्र में पिछले 15 दिन से बारिश नहीं होने से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीर साफ दिखाई दे रही थी।क्योंकि लगातार 15 दिन से पानी नहीं गिरने से फसलों को काफी नुकसान भी पहुंचा था।लेकिन शुक्रवार शाम से ही क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही हे जिससे फसलों को राहत मिली हे।
क्षेत्र के किसानों ने बताया कि हल्की जमीन की फसल को अभी भी नुकसान पहुंचा हे लेकिन गहरी जमीन को कोई नुकसान नहीं हुआ हे।लेकिन 2 दिन अगर ओर बारिश नहीं होती तो पूरी फसल खराब हो सकती थी।मौसम विभाग के अनुसार अभी तक हरसूद तहसील में 238 मिली मीटर बारिश दर्ज हो चुकी हे।जबकि सामान्य तह 800 मिली मीटर बारिश होना चाहिए।मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में भी क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है।
0 Comments