मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास के छात्रों ने की कुंए की सफाई ।
नितिन वर्मा दबंग देश
पाटी / मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तहत पाटी विकासखंड के मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के बीएस डब्लु ,एमएस डब्लू के छात्रों द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत छात्रों द्वारा ग्राम सावरियापानी के नर्सरी में कुंए की सफाई एवं गाद निकालने का कार्य ब्लाक समन्वयक कमल बामनिया व मेंटर्स धर्मेंद्र भावसार, डॉ विनय गोरे, डॉ अनिल पाटीदार, सुनील दशोरे, सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में इस अभियान में छात्रों द्वारा अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर भीषण गर्मी में जल की कमी को देखकर जल का महत्व बताते हुए ब्लॉक समन्वयक कमल बामनिया ने बताया कि आप अपने-अपने गांव व फल्यो में ग्रामीणजनों के साथ सहयोग करके जल संवर्धन एवं जल संरक्षण के कार्य में अपनी माहिती भूमिका निभाए ।इस अवसर पर छात्रों में निलेश गोले, नानूराम, मीनाक्षी, सतीश डुडवे, , अक्षय भावसार ,बाबूलाल बरेला ,मुकेश वास्कले राहुल राठौर, प्रवीण, लालसिंह ,किरण सोलंकी ,दुर्गा यादव दूरसिंह ,विकास मोजीराम सहित अनेक छात्रों ने सहयोग प्रदान किया।
0 Comments