फाॅर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर Shajapur district ranks first in farmer registry

फाॅर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर

ब्रज कुमार राठौर दबंग देश

शुजालपुर/राजस्व अभियान के अंतर्गत जिले के किसानों की फाॅर्मर रजिस्ट्री करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है

 जिले में अब तक फाॅर्मर रजिस्ट्री लक्ष्य 157068 के विरुद्ध 143755 किसनो की फाॅर्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण हुआ है जो कि लक्ष्य का 91,52 प्रतिशत है उक्त जानकारी देते हुए कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने बताया कि तहसील कालापीपल में लक्ष्य 42008, के विरुद्ध 35870, पोलायकलाॅ में लक्ष्य 12574 के विरुद्ध 11082, गुलाना में लक्ष्य 20836 के विरुद्ध 19083 मोहन बड़ोदिया में लक्ष्य 23460 के विरुद्ध 21625, शाजापुर में लक्ष्य 31546, के विरुद्ध 20083, तथा अवंतीपुर बडोदिया मे 5994 के विरुद्ध 6061, [ 101 प्रतिशत ] लक्ष्य पूर्ति की गई कलेक्टर सुश्री बाफना ने बताया कि जिले में पदस्थ प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता पाटकर को प्रशिक्षण के लिए शाजापुर तहसील का हल्का क्रमांक 49 मेहंदी का पटवारी बनाया गया है इनके द्वारा भी हल्के में आने वाले ग्राम मेहंदी में 100% तथा भाटखेड़ी में 96.5 प्रतिशत छायन मैं 78.6 प्रतिशत तथा खोसला में 90% कार्य किया गया है इसी तरह प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर को आवंटित हल्के में 91,21 प्रतिशत गिरदावरी का कार्य भी पूर्ण हुआ है

Post a Comment

0 Comments