क्षतिज जांभोलकर बने जिला आईटी सेल प्रभारी
छिंदवाड़ा : भीम आर्मी जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश में गत कुछ महीनों से प्रदेश कार्यकारिणी भंग करने की वजह से पुनः गठित किया गया जिसमें रानी बौद्ध जी प्रदेश आईटी सेल प्रभारी के आदेशानुसार व जबलपुर संभाग आईटी सेल प्रभारी शैलेन्द्र बौद्ध जी के निर्देशानुसार भीम आर्मी जिला छिंदवाड़ा में जिला आईटी सेल प्रभारी पर नियुक्त क्षितिज जांभोलकर को किया गया ।
क्षितिज ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि मुझ पर विश्वास करके भीम आर्मी भारत एकता मिशन का मुझे जिला आईटी सेल प्रभारी का दायित्व देने के लिए शीर्ष नेतृत्व एवं संगठन का हृदय से आभार मैं आश्वस्त करता हूं कि मुझे मिले इस नवीन दायित्व का पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वहन करूंगा । सभी प्रदेश , संभाग और जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने उनको शुभकामनाएं दीं जिसमें आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष प्रदीप भाऊ जुल्मेजी ,भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विनीत पाटिलजी , जिला प्रभारी रवि कोचेजी, उपाध्यक्ष गोलू रोड़ेजी, नगर अध्यक्ष अजीत रोड़ेजी, नगर उपाध्यक्ष राजा धुर्वेजी आदि ।
0 Comments