रंग पंचमी के रंगारंग पर्व पर सर्व हिंदू समाजजनों की निकली ऐतिहासिक फाग उत्सव यात्रा. On the colorful festival of Rang Panchami, a historic Phag Utsav Yatra of all Hindu community took place.

 रंग पंचमी के रंगारंग पर्व पर सर्व हिंदू समाजजनों की निकली ऐतिहासिक फाग उत्सव यात्रा

विजय मालवी दबंग देश 

अलीराजपुर ।

होली के रंग पंचमी पर्व पर शनिवार को सर्व हिन्दू समाज के तत्वाधान मे स्थानीय बस स्टेण्ड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से फाग यात्रा निकाली गईं । यात्रा मे समाज के महिला-पुरुष ओर युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । 

यात्रा मे सामाजिक समरसता का जमकर रंग गुलाल उड़ा, यात्रा को लेकर समाजजनो मे विशेष उत्साह देखने को मिला । यात्रा में केसरिया गुलाल की फायर मशीन के माध्यम से वर्षा की गई, यात्रा के दौरान 5 क्विंटल गुलाल उड़ाया गया। यात्रा मे राधा-कृष्ण की चलित झांकी और डीजे आकर्षक का केंद्र रहा। 

होली के रंग पंचमी पर्व पर शनिवार को सर्व हिन्दू समाज के तत्वाधान मे स्थानीय बस स्टेण्ड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से फाग यात्रा निकाली गईं । यात्रा मे समाज के महिला-पुरुष ओर युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।

इस दोरान डीजे की धुन पर महिला, पुरूष, युवाजन ओर बच्चे जमकर थिरकते हुवे नज़र आए । यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया । फाग यात्रा के शुरुआत में कलेक्टर डॉ.अभय अरविंद बेडेकर, पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी,

 एसडीएम तपिश पांडे भी उपस्थित हुए।अधिकारियों ने समाजजनो को रंगपंचमी की बधाईयाँ दी । वही समाजजनो द्वारा अधिकारियों को रंग गुलाल भी लगाया गया। प्रदेश के वन, पर्यावरण मंत्री नागरसिंह चौहान एवं लोकसभा भाजपा प्रत्याशी अनिता चौहान भी फाग यात्रा में उपस्थित होकर गुलाल खेलते हुए डीजे की धुन पर थिरकते हुवे दिखाई दिए । 

फाग उत्सव यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग होते हुए रामदेव मन्दिर चौराहा पर पहुँची,जहाँ स्वल्पाहार के साथ समापन किया गया । यात्रा के सफल आयोजन को लेकर फाग यात्रा उत्स्व समिति सदस्यों ने नगर के समस्त हिन्दू समाजजनो का आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

0 Comments