पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय महू में वार्षिक खेल-कूद दिवस का सफल आयोजन सम्पन्न
महू दबंग देश
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय महू में वार्षिक खेलकूद दिवस बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिसकी शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पूजा श्रीवास्तव के द्वारा वार्षिक खेलकूद दिवस की घोषणा एवं ध्वजारोहण के साथ की गई ।तत्पश्चात् विद्यालय के शिवाजी
,टैगोर अशोक एवं रमन सदन के विद्यार्थियों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया और विद्यालय के खेल कप्तान ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलवाई । मार्च पास्ट के बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा आत्मप्रतिरक्षा एवं मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया गया ।
इसके पश्चात प्राथमिक विभाग तथा माध्यमिक विभाग के सभी सदनों के विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता की। जिसमें 100 मीटर एकल,200 मीटर बदल दौड़, नींबू दौड़, बोरी दौड़ प्रमुख रही। अंकगणना के अनुसार अशोक का सदन प्रथम स्थान पर रहा। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि श्रीमान मनोज बजाज (संस्थापक एवं अध्यक्ष कराटे स्पोर्ट्स अकैडमी महू) द्वारा किया गया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया और खेलों में उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि द्वारा खेल उत्सव की समाप्ति की घोषणा की गई । विद्यालय के खेल शिक्षक श्री अनिल शाक्य खेल प्रभारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।


Post a Comment