कांग्रेस प्रत्याशी के जनसंपर्क मैं खूब चल रहा है बाबूजी राम-राम
चुनाव अब धीरे-धीरे आ रहा है अपने रंग में
राकेश सिंह चौहान दबंग देश
बदनावर । कांग्रेस प्रत्याशी भंवरसिंह शेखावत द्वारा लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है। जनसंपर्क के दौरान प्रतिदिन कई कार्यकर्ता भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं कांग्रेस में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को भंवरसिंह शेखावत एवं उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा गले में कांग्रेस का गमछा डालकर स्वागत किया गया । जनसंपर्क के दौरान बाबूजी राम-राम एवं जय बजरंगबली के नारे लगाए गए।
भंवरसिंह शेखावत ने छोटी कड़ोद ,बड़वई, ओसार ,मौसर, भोइंदा ,कटलावदा, गोपालखेड़ी, दत्तीगारा, सहित कई गांव का दौरा किया। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों द्वारा शेखावत का साफा बांध कर पुष्पमाला से स्वागत किया गया । शेखावत के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता के मौजूदगी से जनसंपर्क और प्रभावी हो गया है ।
गोपाल खेड़ी में करीब 100 कार्यकर्ता भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए। बखतगढ़ जनसंपर्क के दौरान पिपलिया के ऋतुराज सिंह के नेतृत्व में अनिल अनिल सीताराम बाबूलाल रामा प्रदीप रतनलाल लखन बाबू बरीवाला संतोष राकेश पंकज दशरथ हीरा सहित 50 से अधिक कार्यकर्ता भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए।
वहीं दत्तीगारा में घनश्याम सिंह चावडा, लाखन सिंह लाखन सिंह धर्मेंद्र सिंह बसंतीलाल संतोष चौहान राहुल मकवाना धूल सिंह चौहान राहुल गिरवाल पुरोहित चौहान प्रदीप चौहान अमर सिंह मकवाना सुरेश चौहान कैलाश चौहान संजय चौहान संजय दबी अनिल चौहान अजय मकवाना दिनेश गिरवाल गोकुल चौहान पप्पू कटारे सहित 100 से अधिक लोगो ने कांग्रेस का दामन थामने पर शेखावत ने
कांग्रेस का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान कन्याओं द्वारा बाबूजी का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलसिंह पटेल भी पूरे समय मौजूद रहकर जन संपर्क में सहयोग कर रहे हे।शनिवार का दौरा कार्यक्रम
4 तारीख शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी भंवरसिंह शेखावत कलसाडा ,पिपलिया, कनावल ,तिसगागांव पिंजराया छप्पर चिडावत कराडिया बेरछा बकौली खड़ी पचलाना लैबराड़ा कर्णावत एवं बिलोद में जनसंपर्क करेंगे
0 Comments