भीषण गर्मी में ना खोले जाए स्कूल, इंदौर भोपाल की तर्ज पर बढ़ाई जाए अवधि Schools should not be opened in the scorching heat, the period should be increased on the lines of Indore Bhopal

 भीषण गर्मी में ना खोले जाए स्कूल, इंदौर भोपाल की तर्ज पर बढ़ाई जाए अवधि

 -गर्मी को देखते हुए जिले में भी स्कूलों में अवकाश की अवधि बढ़ाने की उठने लगी मांग

बड़वानी। आसमान से आग उगल रहे सूर्य के साथ ही भट्टी की तरह तप रहे जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य स्थानों पर स्कूलों को फिलहाल बंद रखने की मांग उठने लगी है। जिले में भीषण गर्मी के बाद भी अवकाश की अवधि नहीं बढ़ी है। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी ने सभी को परेशान कर रखा है। गर्मी का असर सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों पर देखा जा रहा है।

बड़वानी। आसमान से आग उगल रहे सूर्य के साथ ही भट्टी की तरह तप रहे जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य स्थानों पर स्कूलों को फिलहाल बंद रखने की मांग उठने लगी है। जिले में भीषण गर्मी के बाद भी अवकाश की अवधि नहीं बढ़ी है। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी ने सभी को परेशान कर रखा है। गर्मी का असर सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों पर देखा जा रहा है।


स्थानीय विषम परिस्थितियों को देखते हुए शासकीय और गैर शासकीय विद्यालयों में भोपाल तथा इंदौर की तरह अवकाश की अवधि को बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है। जिले में ज्यादातर शहरों का तापमान 45 डिग्री से ज्यादा है। ऐसे में दोपहर दो बजे स्कूलों की छुट्टी होने पर बच्चे भीषण गर्मी में घर जाते हैं। इससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। ऐसे में अभिभावक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने को लेकर लगातार प्रशासन से मांग कर रहे हैं।

छोटे-छोटे बच्चे अत्यंत परेशान

बुक स्टोर संचालक आशीष महाजन ने बताया कि भीषण गर्मी में छोटे-छोटे बच्चे जो स्कूल में जा रहे हैं, वह काफी परेशान हो रहे हैं, क्योंकि बारिश अभी तक बड़वानी जिले में नहीं हुई है। निमाड़ में गर्मी को देखते हुए बड़वानी कलेक्टर द्वारा गर्मी की छुट्टियों को 8 से 10 दिन बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 15 जून से जो स्कूल शुरू होने वाले हैं, उन्हें 22 या 25 जून से शुरू होना चाहिए। कम से कम बाहर से आने वाले छोटे-छोटे बच्चे परेशान नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि धूप अत्यधिक होने से बच्चों के बीमार होने का भी खतरा रहता है। लू लगने की संभावना भी हो सकती है, इससे बच्चे परेशान होंगे। इन सब को देखते हुए अवकाश की अवधि को बढ़ाया जाना चाहिए।

इंदौर-भोपाल में बढ़ाई गई अवधि

पालकों ने कहा कि भोपाल तथा इंदौर के कलेक्टरों ने हाल ही में आदेश जारी कर अवकाश की अवधि बढ़ा दी है, लेकिन बड़वानी में तुलनात्मक रूप से अधिक तापमान होने के बावजूद ऐसा नहीं किया जा रहा है। वहीं राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने बताया कि मई और जून में बहुत गर्मी पड़ती है। कुछ पालकों ने यह मांग की है कि अभी गर्मी बहुत है। जून में स्कूल शुरू हो रही है, बच्चों की छुट्टियों को बढ़ाने की मांग उनके पास आई है। वे कलेक्टर और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें निर्देशित करेंगे कि अवकाश की अवधि बढ़ाई जाए।

Post a Comment

0 Comments