नपा की जारी है अतिक्रमण हटाओ मुहिम,NAPA's campaign to remove encroachment continues

 नपा की जारी है अतिक्रमण हटाओ मुहिम,

नजूल के नक़्शे से देखी सड़क की चौड़ाई,

मुकेश खेड़े

यातायात सुगम बनाने एवं नाली निर्माण के लिए नगर पालिका द्वारा एमजी रोड़ पर अतिक्रमण हटाओ मुहीम चलाई जा रही है।बीते दो दिनों से यह मुहीम बंद रहने के बाद बुधवार को नगर पालिका ने नजूल के नक़्शे के आधार पर सड़क के दोनों तरफ की नपती की।मुख्य चौराहे से लेकर गोल्ड बिल्डिंग तक की गई इस नपती में सड़क की चौड़ाई में भी अंतर आया है।यदि इस नपती के आधार पर नपा कार्यवाही करती है तो इस मार्ग पर एक भी भवन ऐसा नही बचेगा।जिसके बाहर से अतिक्रमण नही हटाया जाएगा।गुरुवार सुबह 11 बजे से नगर पालिका अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

यातायात सुगम बनाने एवं नाली निर्माण के लिए नगर पालिका द्वारा एमजी रोड़ पर अतिक्रमण हटाओ मुहीम चलाई जा रही है।बीते दो दिनों से यह मुहीम बंद रहने के बाद बुधवार को नगर पालिका ने नजूल के नक़्शे के आधार पर सड़क के दोनों तरफ की नपती की।मुख्य चौराहे से लेकर गोल्ड बिल्डिंग तक की गई इस नपती में सड़क की चौड़ाई में भी अंतर आया है।यदि इस नपती के आधार पर नपा कार्यवाही करती है तो इस मार्ग पर एक भी भवन ऐसा नही बचेगा।जिसके बाहर से अतिक्रमण नही हटाया जाएगा।गुरुवार सुबह 11 बजे से नगर पालिका अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।


लोगो को आशंका है एक तरफ कार्यवाही होगी-सीएमओ कुशल सिंह डोडवे ने बताया की जब हमने एमजी रोड़ पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की तो दो दिन तक आनंदेश्वर मन्दिर वाली लाईन में ही अतिक्रमण हटाया।उस क्षेत्र के दुकानदारो को लगा की कार्यवाही एकतरफा होगी।यही कारण है की हमने सामने की पट्टी का चिन्हांकन करने के लिए कार्यवाही शुरू की।लेकिन हमारे पास सड़क का सीमांकन नही था,इसलिए हमने नजूल का नक्शा बुलाकर हमारी सड़क को देखा।

इस पुरे मार्ग पर सड़क की चौड़ाई कही 16 मीटर तो कही 8 मीटर भी है।फ़िलहाल यातयात को सुगम बनाने एवं नाली निर्माण के लिए जगह चिन्हित करने के हिसाब से हमने दुकान एवं मकानों के बाहर अतिक्रमण को चिन्हित किया है।इसमें अधिकांश जगह ओटला एवं सीढ़िया आ रही है।जिसे हटाया जा रह है|

इसमें सड़क के आधार पर दुकानों के बाहर चिन्हांकन किया है

सरकारी गलियों की भी करवा ली रजिस्ट्री-सीएमओ ने बताया की नजूल रिकार्ड से मिलान के दौरान कुछ स्थान पर सरकारी जगह भी निकलकर आई है।इस दौरान भवन मालिको द्वारा रजिस्ट्री भी बताई गई।लेकिन रजिस्ट्री को सम्पत्ति का अधिकार नही माना जा सकता।एक ने तो सरकारी गली की भी रजिस्ट्री कर ली।बड़ी अचरज की बात है की ये रजिस्ट्री हो कैसे गई।ऐसी रजिस्ट्रियो की भी जांच की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments