भक्त अपने हाथो से करेंगे 11 लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण,
58 दिन होगा अनुष्ठान,
मुकेश खेड़े
बड़वाह - धर्म और अध्यात्म की सनातन संस्कृति से जुड़े माँ नर्मदा के पावन तट पर धार्मिक और अनूठे आयोजन तो प्रतिवर्ष होते है। किंतु इस वर्ष श्रावण माह में अधिक मास होने से यह धार्मिक अनुष्ठानो एवम विशेष पूजन का महत्त्व और अधिक माना जा रहा है।
जिसके चलते नावघाट खेड़ी स्थित पुरातन रत्नेश्वर धाम मन्दिर में श्रावण माह के दौरान भव्य पार्थिव शिवलिंग का निर्माण महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।इस भव्य महोत्सव का शुभारंभ श्रावण मास के अवसर पर 3 जुलाई से 31 अगस्त तक 58 दिवसीय अनुष्ठान किया जा रहा है ।इन दौरान 11 लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण भक्तों के हाथो से करवाया जावेगा। जबकि शिवलिंग निर्माण में लगने वाली पूजन सामग्री, पटिये,मिट्टी,बिल्वपत्र भी मन्दिर से ही उपलब्ध करवाए जाएंगे
श्रद्धालुओं के लिए आयोजित यह निशुल्क धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन सुबह से शिवपार्थिव लिंग निर्माण से प्रारंभ होकर दोपहर 4 बजे इनका रुद्राभिषेक संपन्न होगा।वही 5 बजे महाआरती के बाद सामूहिक विसर्जन किया जायेगा । यह विसर्जन का कार्य श्रद्धालु के परिवार सदस्यो के साथ करवाया जायेगा। इस भव्य धार्मिक महोत्सव के आचार्य पंडित भवानी शंकर व्यास व पंडित प्रितेश व्यास रहेंगे। आयोजक के रूप में सभी शिव भक्तों ने क्षेत्र के धर्मालुओं से इस आयोजन में उपस्थित होकर स्वयं पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर धर्म व पुण्य लाभ लेने का आह्वान किया है।
0 Comments