माध्यमिक विद्यालय का शुभारंभ secondary school opening
अमर सिंह मेवाडा
अकोदिया हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक शासकीय माध्यमिक विद्यालय पलसावद में मध्यप्रदेश राज्य का प्रथम बस्ता विहीन माध्यमिक विद्यालय पलसावद का शुभारंभ किया गया एवं तीन शिक्षक साथियों का विदाई समारोह कार्यक्रम DPC राजेन्द्र जी शिप्रे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ,जिसमें विशेष अतिथि के रूप में DIET प्रशिक्षण प्रभारी बालेन्दु श्रीवास्तव , मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सबसे सक्रिय BRCC गोकुल प्रसाद कुलमिया मो .बड़ोदिया विकास खण्ड के सभी bac सभी जनशिक्षक , संकुल केंद्र पोलाय खुर्द , मदाना , गुलाना , शुजालपुर से शिक्षक/
शिक्षिकायें उपस्थित रहे , कार्यक्रम की शुरुआत एकीकृत विद्यालय छिलोचा के शिक्षक संतोष सूर्यवंशी द्वारा माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत कर हुई एवं शाला (मा वि पलसावद) के प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह राजपूत द्वारा सभी अतिथि गण / शिक्षक गण का साफा, शॉल, पेन , श्रीफल और पुष्पहार आदि द्वारा स्वागत ,अभिनन्दन किया गया , कार्यक्रम का वरिष्ठ एवं नवाचारी शिक्षक रमेशचंद्र मालवीय द्वारा किया गया, कार्यक्रम का आभार जुझारू जनशिक्षक विक्रम सिंह परमार तथा एकीकृत विद्यालय छिलोचा के सेवाभावी शिक्षक महेश कुमार पुष्पद जी द्वारा व्यक्त किया गया।
0 Comments