भगवान देवनारायण की गुर्जर समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा। Gurjar Samaj took out a grand procession of Lord Devnarayan.
भक्त ने देव महाराज के जयकारे व झुमते गाते निकले।
आगर मालवा।
जिला मुख्यालय पर देव नारायण भगवान के जन्मोत्सव के तीन दिन बाद रविवार को गुर्जर समाज ने नगर में शोभयात्रा नगर में निकाली। यात्रा कम्पनी गार्डन से प्रारम्भ हुई जो छावनी नाका चौराहा से होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुरानी कृषि उपज मंडी पर महाआरती कर संपन्न हुई। शोभायात्रा में बडी संख्या में शामिल समाजजन देव आराधना में नाचते गाते निकले वहीं, अखाडा दल के द्वारा अनेक प्रकार के हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए कलाकार व उनके साथ समाजजन भी डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए चल रहे थे शोशायात्रा में भगवान देवनारायण के सुसज्जित रथ को युवा अपने हाथों से खींचते चल रहे थे। जिसकी एक झलक पाने के लिए सैकडों की संख्या में ग्रामीणजन पहुंचे। शोभायात्रा के दौरान समाजजनों द्वारा भगवान देवनारायण के रथ के अलावा आकर्षक झांकियां भी सजा कर निकाली गई। जो शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रही।
सामाजिक व धार्मिक संगठनो द्वारा किया स्वागत।
नगर के प्रमुख मार्ग से निकली शोभायात्रा का जगह जगह पर संगठनो द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। शोभायात्रा में शामिल समाज के वरिष्ठों का सॉफा बांधकर तो कहीं पूष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। छावनी नाका चौराहा,झंडाचौक, नाना बाजार, गोपाल मंदिर, सराफा बाजार, हाटपुरा, अस्पताल चौराहा पर अनेक स्थानों पर स्वागत मंच व द्वार बनाकर विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया।
0 Comments