उत्तम सत्य धर्म की पूजा अर्चना में जुटे श्रद्धालु Devotees engaged in worshiping the best true religion

 उत्तम सत्य धर्म की पूजा अर्चना में जुटे श्रद्धालु Devotees engaged in worshiping the best true religion


 बनेठा :- टोंक जिले के उनियारा उपखंड के बनेठा कस्बे में स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा उत्तम सत्य धर्म पर चलने का संकल्प लिया गया। कस्बे के तीनों जैन मंदिरों में सवेरे से ही धार्मिक प्रभावना शुरू होकर देर शाम तक चलती रही। कार्यक्रम की शुरुआत में मंदिरों में सुबह श्रीजी का जलाभिषेक व पूजन किया गया। समाज के हरीश जैन पांड्या ने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पदंत भगवान का मोक्ष कल्याणक धार्मिक अनुष्ठानों के बीच मनाया गया और साथ ही श्रीजी को लड्डू चढ़ाया गया।

बनेठा :- टोंक जिले के उनियारा उपखंड के बनेठा कस्बे में स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा उत्तम सत्य धर्म पर चलने का संकल्प लिया गया। कस्बे के तीनों जैन मंदिरों में सवेरे से ही धार्मिक प्रभावना शुरू होकर देर शाम तक चलती रही। कार्यक्रम की शुरुआत में मंदिरों में सुबह श्रीजी का जलाभिषेक व पूजन किया गया। समाज के हरीश जैन पांड्या ने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पदंत भगवान का मोक्ष कल्याणक धार्मिक अनुष्ठानों के बीच मनाया गया और साथ ही श्रीजी को लड्डू चढ़ाया गया।


 तत्पश्यात मूलनायक भगवान महावीर की प्रतिमा पर शांतिधारा करने का सौभाग्य प्रवीण कुमार,हरीश कुमार के साथ हेमचंद, नितेश कुमार को प्राप्त हुआ। शाम को मंदिर में भगवान की महाआरती तथा धार्मिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर जैन समाज के सुगनचंद, विमल जैन,पवन मेहंदीवाल, अजय पांडया,धर्मेन्द्र,जितेंद्र सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments