ग्राम बमनाली में सर्पदंश से महिला की हुई मौत,अंतिम संस्कार के लिए सरपंच सचिव ने जेब से दी अंत्येष्टि सहायता राशि
पाटी से दिपक मालवीया:- ग्राम बमनाली के पटेल फलिया में एक महिला की सर्पदंश से मौत होने पर नवनिर्वाचित सरपंच लालबाई व सरपंच प्रतिनिधि रूपसिंग खरते, जीआरएस तड़वी खरते ने श्रमिक पंजीयन योजना के तहत मृतिका के पति को अंत्योष्टि के लिए 5 हजार रुपए नगद दिए,जो कि उसे वापस जिला पंचायत से मिल जाएगी। मृतिका का संबल योजना में पंजीयन होने के कारण उन्हें उसका का लाभ दिया जाएगा।
सरपंच प्रतिनिधि रूपसिंग खरते ने बताया कुछ दिनों पहले भी एक युवक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी उन्हें भी अंत्योष्टि के लिए 5 हजार की सहायता राशि दी गई थी।
जीआरएस तड़वी खरते ने बताया कि मजदूर परिवार में किसी भी व्यक्ति की मौत होने के साथ संबल योजना में पंजीयन में होने कारण उसके परिवार को अंत्येष्टि सहायता राशि दी जा सकेगी। सरपंच-सचिव या जीआरएस अपनी जेब से भी संबंधित परिवार को 5 हजार रुपए की सहायता राशि दे सकते हैं।
0 Comments