आगामी त्यौहार गणेश उत्सव डोल ग्यारस एवं गणेश विसर्जन को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न,तत्पश्चात थाना परिसर में हुआ पौधरोपणPeace committee meeting was held regarding the upcoming festival Ganesh festival, Dol Gyaras and Ganesh Visarjan, after which plantation was done in the police station premises.

 आगामी त्यौहार गणेश उत्सव डोल ग्यारस एवं गणेश विसर्जन को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न,तत्पश्चात थाना परिसर में हुआ पौधरोपण

पाटी से दिपक मालवीया :- मंगलवार को थाना परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक एसडीओपी रूपरेखा यादव के नेतृत्व में आयोजित हुई। शांति समिति की बैठक में सभी के विचार सुने वही उचित निर्देश भी दिए गए। बैठक में विशेष रुप से गणेश उत्सव एवं ढोल को लेकर विषय चर्चा की गई एवं गणेश मंडलों के कार्यकर्ताओं को विशेष निर्देश दिए गए। एसडीओपी यादव ने बताया कि गणेश पंडालों के आसपास उपद्रवी एवं

पाटी से दिपक मालवीया :- मंगलवार को थाना परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक एसडीओपी रूपरेखा यादव के नेतृत्व में आयोजित हुई। शांति समिति की बैठक में सभी के विचार सुने वही उचित निर्देश भी दिए गए। बैठक में विशेष रुप से गणेश उत्सव एवं ढोल को लेकर विषय चर्चा की गई एवं गणेश मंडलों के कार्यकर्ताओं को विशेष निर्देश दिए गए। एसडीओपी यादव ने बताया कि गणेश पंडालों के आसपास उपद्रवी एवं

 असामाजिक तत्व को आने ना दें एवं महिलाएं एवं बच्चों के लिए विशेष रूप से सुविधा की जाए, जिससे गणेश पंडालों की आरती के समय भी विशेष ध्यान रखा जाए। मंडलों के द्वारा भी आए हुए नियुक्त व्यक्तियों ने अपनी-अपनी समस्या रखी एवं अधिकारियों ने समस्याओं का निवारण किया। अन्य विभागों के कर्मचारियों एवं

पाटी से दिपक मालवीया :- मंगलवार को थाना परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक एसडीओपी रूपरेखा यादव के नेतृत्व में आयोजित हुई। शांति समिति की बैठक में सभी के विचार सुने वही उचित निर्देश भी दिए गए। बैठक में विशेष रुप से गणेश उत्सव एवं ढोल को लेकर विषय चर्चा की गई एवं गणेश मंडलों के कार्यकर्ताओं को विशेष निर्देश दिए गए। एसडीओपी यादव ने बताया कि गणेश पंडालों के आसपास उपद्रवी एवं

 अधिकारियों को भी गणेश विसर्जन के दिन उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए। बैठक के पश्चात थाना परिसर में नवविकसित गार्डन में उपस्थिजनों ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी आरके लौवंशी,तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा, जेई संजय कुमार गुप्ता,थाना स्टाफ,विभागों के अधिकारी कर्मचारी,नगर व ग्राम रक्षा समिति सदस्य,गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments