Top News

नेवरी गाता में चल रही भागवत कथा में हुआ कृष्ण जन्मोत्सव।Krishna's birth anniversary took place in the Bhagwat Katha going on in Newari Gata.

नेवरी गाता में चल रही भागवत कथा में हुआ कृष्ण जन्मोत्सव।

अति प्राचिन सिद्वेश्वर महादेव मंदिर में किया गणेश रुप में श्रृंगार।

 आगर मालवा। 

जिला मुख्यालय के नेवरी गाता स्थित अति प्राचीन सिद्वेश्वर महादेव मंदिर पर चल रही मदभगवत कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव उत्सव मनाया गया जिसमें सभी भक्तो ने कृष्ण जन्म होते ही हाथी घेाडा पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारों से पण्डाल गुज गया। सभी ने कृष्ण जन्म की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कथा वाचक पं.राकेश कृष्णा आचार्य ने कृष्ण जन्म का प्रसंग सुनाते हुए कहा की जब जब धरती पर अन्याय बढता है तो तब तब भगवान किसी न किसी रुप में जन्म लेते है और भक्तों का कल्याण करते है जब धरती पर कंस का अत्याचार बहुत बढ गया था तो भगवान ने कृष्ण रुप में जन्म लेकर पापी कंस का अन्त किया ।  

जिला मुख्यालय के नेवरी गाता स्थित अति प्राचीन सिद्वेश्वर महादेव मंदिर पर चल रही मदभगवत कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव उत्सव मनाया गया जिसमें सभी भक्तो ने कृष्ण जन्म होते ही हाथी घेाडा पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारों से पण्डाल गुज गया। सभी ने कृष्ण जन्म की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कथा वाचक पं.राकेश कृष्णा आचार्य ने कृष्ण जन्म का प्रसंग सुनाते हुए कहा की जब जब धरती पर अन्याय बढता है तो तब तब भगवान किसी न किसी रुप में जन्म लेते है और भक्तों का कल्याण करते है जब धरती पर कंस का अत्याचार बहुत बढ गया था तो भगवान ने कृष्ण रुप में जन्म लेकर पापी कंस का अन्त किया ।


अति प्राचिन सिद्वेश्वर महादेव मंदिर में किया गणेश रुप में श्रृंगार।

नेवरी गाता में स्थित अति प्राचिन सिद्वेश्वर महादेव मंदिर में शिवरा़ित्र के समय पुजारी रघुनन्दन गोस्वामी के द्वारा प्रतिदिन अलग  अलग रुप में शिवलिंग का श्रृंगार किया जा रहा है जिसमें शनिवार को गणेश रुप में महादेव का श्रृंगार किया गया मंदिर परीसर में प्रतिदिन दुर दुर से दर्शन करने पहुंच रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post