Top News

स्वदेशी का विस्तार थांदला तहसील कार्यकारिणी का किया विस्तार expansion of indigenous Thandla Tehsil Executive expanded

 स्वदेशी का विस्तार 

थांदला तहसील कार्यकारिणी का किया विस्तार ,

थांदला, स्वदेशी जागरण मंच मालवा प्रांत जिला झाबुआ अंतर्गत थांदला तहसील की कार्यकारिणी का विस्तार हुआ। स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक दिलीप जोशी तहसील संयोजक झाबुआ की अनुशंसा एवं वरिष्ठ मार्गदर्शक जिला संघर्ष वाहिनी प्रमुख श मोहन जी यादव थांदला तहसील संयोजक मनोज जी उपाध्याय एवं झाबुआ तहसील संयोजक अनिल पोरवाल के मार्गदर्शन मे थांदला के बैढ़ावा स्थित निजी स्कूल पर स्वदेशी जागरण मंच की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें मुकेश नागर, हेमंत शर्मा ,राजेश डामोर, विवेक व्यास, दुल्ला भूरिया , अशोक गुर्जर,मुकेश चौहान,महेश सिसोदिया,राकेश गरवाल,प्रकाश गरवाल ,मनीष भाबर कौस्तुभ व्यास, रुसमाल भगतआदि को स्वदेशी जागरण मंच की कार्यकारिणी में सम्मिलित किया गया।  

थांदला, स्वदेशी जागरण मंच मालवा प्रांत जिला झाबुआ अंतर्गत थांदला तहसील की कार्यकारिणी का विस्तार हुआ। स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक दिलीप जोशी तहसील संयोजक झाबुआ की अनुशंसा एवं वरिष्ठ मार्गदर्शक जिला संघर्ष वाहिनी प्रमुख श मोहन जी यादव थांदला तहसील संयोजक मनोज जी उपाध्याय एवं झाबुआ तहसील संयोजक अनिल पोरवाल के मार्गदर्शन मे थांदला के बैढ़ावा स्थित निजी स्कूल पर स्वदेशी जागरण मंच की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें मुकेश नागर, हेमंत शर्मा ,राजेश डामोर, विवेक व्यास, दुल्ला भूरिया , अशोक गुर्जर,मुकेश चौहान,महेश सिसोदिया,राकेश गरवाल,प्रकाश गरवाल ,मनीष भाबर कौस्तुभ व्यास, रुसमाल भगतआदि को स्वदेशी जागरण मंच की कार्यकारिणी में सम्मिलित किया गया।


झाबुआ जिला संयोजक श्री जोशी ने स्वदेशी जागरण मंच के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि हम सबको अपने दैनिक जीवन में कार्य आने वाली स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना चाहिए। स्वदेशी चीजों को अपनाना से हमारे देश का रुपैया देश में ही रहेगा जिससे समृद्धि भारत का निर्माण हो सकेगा।

श्री धानक द्वारा रोजगार सृजन करने वाला बनने का सभी से आवाहन किया। 

श्री पोरवाल द्वारा नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई देकर स्वदेशी जागरण मंच के अनुरूप समाज हित में कार्य करने की बात कही। 

श्री मोहन जी द्वारा देश हित में संघर्ष के लिए तत्पर रहने का सभी से आवाहन किया। मनोज जी उपाध्याय द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। अंत में आभार राजेश डामोर ठंडा द्वारा व्यक्त किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post